खुंखार कुत्तों ने ले ली मासूम की जान

आठ से 10 कुत्तों ने खेलते समय चार साल की फरहीन को नोच डाला
Muradnagar news भीकनपुर गांव के पास एसआर भट्टा पर शनिवार दोपहर 12 बजे चार साल की बच्ची फरहीन को खेलते समय 8-10 आवारा कुत्तों ने नोच डाला। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। रोने की आवाज सुनकर फरहीन की मां रूखसाना और बाप जोरीफ हाथ में डंडा लेकर पहुंचे। कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया। खून से लथपथ फरहीन को लेकर मां रूखसाना संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंची। एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने व घावों की सफाई करने के बाद बच्ची को जीटीबी दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।
बेटी ने एक बार मांगी फ्रूटी और..
बताया कि बच्ची को दो बजे दिल्ली के जीटीबी में भर्ती करा दिया गया था। बच्ची के पिता जोरीफ ने बताया कि बच्ची ने एक बार केवल फ्रूटी मांगी थी। उसके बाद बच्ची के शरीर में कोई हलचल नहीं है। चिकित्सकों ने बच्ची को आॅक्सीजन लगा दी है। जोरीफ अपनी बेटी फरहीन, बेटा फरहान और पत्नी रूखसाना के साथ भट्टा पर मजदूरी करके गुजारा कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें