यूपी के बरेली जिले में पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। बच्ची से हुए रेप की घटना थाना फरीदपुर की महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मी उसकी मददगार बनने की जगह उत्पीड़न में लग गई। बच्ची की मां से केस की तहरीर लिखने के लिए 200 रूपये की मांग की। यह मामला सीओ के पास पहुंचा सीओ ने जांच करने के आदेश दिए।
बच्ची की मां ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है। इस वजह से वह बच्ची को लेकर सीधा थाने पहुंच गई थी। थाने में उसने तहरीर की मांग की,तो वहा बैठी महिला सिपाही से उसने मदद मांगी और तहरीर लिख देने को कहा। लेकिन महिला सिपाही ने तहरीर लिखने के लिए उससे 200 रूपे घूस की मांग कि,लेकिन बच्ची की मां पे 200 रूपे नहीं थे। इसके बाद वह थाने से चली गई। जब इस बारे में इंस्पेक्टर दयाशंकर को पता चला तो उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार को बुलाया और उनकी सुसंगधत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई,और उस महिला सिपाही के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
और पढ़े:https://jaihindjanab.com/breaking-news-no-change-in-repo-rate-now-emi-will-not-increase/