Felix Hospital: उंगली पर नीली स्याही दिखाओं फ्री में फुल बाॅडी चैकप कराओ, होंगे ये सभी टेस्ट
नोएडा । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फेलिक्स अस्पताल (Felix Hospital )की ओर से मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदाता को पांच दिन के लिए फ्री बॉडी चेकअप की सुविधा दी जाएगी। मतदान के बाद अस्पताल में नीली श्याही का निशान दिखने पर मतदाताओं को फ्री फुल बॉडी चेकअप होगा। कोई भी मतदाता नीली स्याही दिखा कर अगले पांच दिन तक फ्री फुल बॉडी चेकउप का लाभ उठा सकता है। लोगों को यह सुविधा 26 से 30 अप्रैल की बीच मिलेगी। जिसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर, हृदय, जांच के अलावा डॉक्टर से परामर्श तक की सुविधा शामिल है।
यह भी पढ़े : Noida News: व्यापारी अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान: नरेश कुच्छल
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता (Chairman Dr. D.K. Gupta) ने बताया कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकतंत्र को मजबूती जनता जनार्दन ही दे सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से प्रयास कर सकता है। चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है। ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है। जो भी मतदाता वोट डालने के बाद नीली स्याही दिखाएगा उसे फुल बॉडी चेकअप की सुविधा फ्री मिलेगी। चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिससे हमें उम्मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्या में लोग वोट करें। मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है। सभी मतदाता शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें।