Felicitation Program : जिले का प्रत्येक शिक्षक मेरे परिवार का सदस्य : डॉ सत्यपाल सिंह
1 min read

Felicitation Program : जिले का प्रत्येक शिक्षक मेरे परिवार का सदस्य : डॉ सत्यपाल सिंह

मोदीनगर। Felicitation Program: प्राथमिक शिक्षक संघ के माध्यम से एवीएस फॉर्म हाउस में रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग  (Basic education department) के सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सांसद बागपत सत्यपाल सिंह,विधायक मोदीनगर डॉ मंजू सिवाच एवं संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा अनुज त्यागी व जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने संयुुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र राणा ने बताया कि विभाग से प्रतिवर्ष शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं। उनका सम्मान प्रतिवर्ष शिक्षक संघ के द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष भोजपुर ब्लॉक से छह शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं इन्ही के अभिनन्दन के लिए शिक्षक संघ ने कार्यक्रम आयोजित किया था।

Felicitation Program:

इस अवसर पर सभी अतिथियों को शिक्षक संघ ने पगड़ी व स्टॉल पहनकर स्वागत किया। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व जीवन वृत्त के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जनपद के समस्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों को भी मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक मेरे परिवार का सदस्य है। आज इतने बड़े स्तर पर शिक्षकों को एक साथ सम्मानित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Modinagar News:

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यक्रम में वित्त एवं लेखा अधिकारी मनप्रीत कौर, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी, ब्लाक अध्यक्ष भोजपुर पुष्पेंद्र सिंह, ब्लॉक मंत्री लक्ष्मण राठी, शैक्षिक महासंघ के जिलामहामंत्री कनक सिंह, संघ के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मनोज डागर, अमित यादव, अमित चौधरी, संदीप तेवतिया, पूनम राणा, नीतू नेहरा, बबिता चौधरी, सुनिता खटाना, दिव्या बक्शी, अनुप्रित कौर, प्रीती सिंह, अचर्ना सिरोही, ज्योति ,अलका, मोनिका नेहरा, यशवेन्द्र शर्मा, दीपक चौधरी, आशु कुमार, अंजू बालियान, अरूण योगी, मनोज, दिनेश, अमित यादव, नितिन मेहता बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Dengue : Firozabad में बढ़ा डेंगू का ग्राफ, 24 घंटे में मिले 9 मरीज

यहां से शेयर करें