लखनऊ महानगर के सैरपुर थाना इलाके के होटल ड्रिप इन में एक कारोबारी ने अपनी गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुद को गोली मार ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें इस कारोबारी ने लिखा है कि अगर मौत के बाद भी इंसाफ नहीं मिला तो आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। इससे पता चल रहा है कि कारोबारी बेहद परेशान होगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखीमपुर के रहने वाले मनोज सोनी पेशे से व्यवसायी थे. उनकी लखीमपुर में दुकान थी, जहां उनकी जान पहचान एक युवती से हुई जोकि सीतापुर की रहने वाली है। युवती ने मनोज का नंबर लिया और उसे नंबर पर कॉल करने लगी। इसके बाद धीरे-धीरे युवती ने मनोज सोनी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और दोनों आपस में करीब आ गए। धीरे-धीरे युवती मनोज से पैसे की मांग करने लगी और पैसा न मिलने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी देती थी। इतना ही नहीं उसने एक बार रेप के आरोप में मनोज को जेल भी भिजवा दिया था।
यह भी पढ़ें: Mukesh Sahani: बंद घर में हुई मुकेश सहनी के पिता की हत्या
बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मनोज लखीमपुर से सीतापुर चला आया था, लेकिन गर्लफ्रेंड ने उसे डराना धमकाना नहीं छोड़ा, यहां तक कि रेप मामले में सीतापुर के पिसावा थाने से मनोज को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया था। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसके पास एक प्लाट था जिसे उसने 7 लाख रुपये में बेच दिया, लेकिन धीरे-धीरे युवती की मांग बढ़ती गई, जिसके चलते उसने 9 लाख रुपये दिए. जब मानसिक प्रताड़ना की पराकाष्ठा हो गई तो लड़की द्वारा सताए जाने और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर मनोज ने होटल ड्रिप इन के एक कमरे में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।