FDDI Noida News: फुटवियर डिजाइन के मामले में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) के छात्रों को अब नोएडा के साथ-साथ विदेश में रहकर भी ट्रेनिंग करने का मौका मिल सकेगा। इसके लिए इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थेम्पटन के मैनेजमेंट से बातचीत हो रही है।
भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के अंडर FDDI के छात्रों को यह अवसर मिलेगा। नोएडा के सेक्टर 24 में ये कैंपस बना है। एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक बताते है कि इसके लिए यूनाइटेड किंगडम (यूके) की नॉर्थेम्पटन विवि के अधिकारियों से इसको लेकर बातचीत का दौर जारी है। प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अगले साल तक इसे शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान से बी डिजाइन और बीबीए ऑनर्स का कोर्स करने वाले छात्रों को मौका मिल सकेगा। इन दोनों कोर्सेज में कुल 8-8 सेमेस्टर की पढ़ाई होती है। इनमें से सातवें सेमेस्टर की पढ़ाई नॉर्थेम्पटन विवि में करेंगे। इसके लिए नॉर्थेम्पटन के ग्लोबल इंगेजमेंट के डायरेक्टर मैथेऊ हैनेस और भारत व नेपाल के रिप्रेजेंटेटिव प्रिंसिपल पुनीत मल्होत्रा संग बैठक की गई।
विदेशी कल्चर और पहनावे से रूबरू होंगे छात्र
यदि इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी से एफडीडीआई का कोलैबोरेशन हो जाता है, तो यहाँ के छात्रों कोक विदेशी कल्चर और पहनावे को नजदीक से देखने का अच्छा मौका मिलेगा। छात्र विदेश में रहकर वहां के कार्यों, तौर तरीकों को भी सीख सकेंगे। संस्थान ने बताया कि छात्रों को पहले से ही संस्थान में रोजगार के लिए हर मोर्चे से तैयार किया जाता है। उनकी स्किल और क्षमताओं को बढ़ाया जाता है।

