टॉप-5 में रहे देश
• विजेता – मैक्सिको (Fátima Bosch)
• प्रथम रनर-अप – थाईलैंड (Praveenar Singh)
• अन्य टॉप-5 देश – (आधिकारिक घोषणा में नाइजीरिया, वेनेजुएला और डेनमार्क का भी जिक्र कई स्रोतों में है)
भारत का प्रदर्शन
भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली मानिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) टॉप-30 से आगे बढ़ते हुए टॉप-12 तक पहुंचीं, लेकिन स्विमसूट राउंड के बाद वे बाहर हो गईं। मानिका ने पूरे प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति, समावेशी शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को बखूबी उठाया।
खास बातें
• इस बार 130 से ज्यादा देशों की सुंदरियां शामिल हुईं।
• जज पैनल में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी शामिल थीं – यह उनका पहला मिस यूनिवर्स जजिंग अनुभव था।
• कार्यक्रम की मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन स्टीव बर्न ने होस्ट किया जबकि थाई सिंगर जेफ सतुर ने परफॉर्मेंस दी।
• अगला संस्करण यानी 75वीं मिस यूनिवर्स (सिल्वर जुबली एडिशन) 2026 में प्यूर्टो रिको में होगा। यह तीसरा मौका होगा जब प्यूर्टो रिको इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।
फातिमा बोश अब पूरे एक साल तक मिस यूनिवर्स संगठन की ग्लोबल एंबेसडर रहेंगी और महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा व सामाजिक मुद्दों पर काम करेंगी।
बधाई हो नई मिस यूनिवर्स 2025 – फातिमा बोश! 


