बीमा के 50 लाख रुपये लेने को किया पिता का कत्ल, पुलिस इस क्लू से बेटे तक पहुंची

Greater Noida Father Murder Case:। थाना कासना पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है उसने अपने पिता की जीवन बीमा पॉलिसी प्राप्त करने के लिए पिता को चाकू मार कर मौत के घाट उतारा था, पुलिस ने आरोपी बेटा को गिरफ्तार का घटना का खुलासा किया है।

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार बोले 
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने कि 2 दिसंबर को वादी द्वारा थाना कासना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि उसके पिता प्रकाश बोसक की अज्ञात अभियुक्त के द्वारा हत्या कर दी गयी है। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार थाना कासना पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराते हुए साक्ष्य एकत्र किये गये एवं तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शनिवार को थाना कासना के थाना प्रभारी विनोद कुमार और उनकी टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से उपरोक्त घटना में शामिल मृतक के पुत्र संतोष बोसक को दनकौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पिता की पॉलिसी के पैसे प्राप्त करने के लिए हत्याकांड़ को अंजाम दिया था।

 

यह भी पढ़े : नोएडा में जहां बिक रहे करोड़े के फ्लैट, वहां प्राधिकरण बनाएगा डंपिंग ग्राउड, सेक्टर 117 के बाद यहां हो रहा विरोध…

यहां से शेयर करें