Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट यानी नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए चल रही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में जन सुनवाई पूरी हो गई है। जल्द ही किसान मालामाल होंगे। अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को सुना है। अब इनको सुलझाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इसके पूरा होते ही मुआवजा वितरण का काम शुरू हो जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 1365 एकड़ जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन संबंधित गांव में जाकर जन सुनवाई की। इसमें किसानों ने अपनी शिकायतें रखीं और अधिकारियों ने उनको सुना। शिकायतों का समाधान करने के बाद अब धारा 19 की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: Greater Noida: ज़ालिम निकली प्रेमिका, शादी की बात पर रची साजिश
Jewar Airport: यह कार्रवाई होते ही किसानों को मुआवजा वितरण शुरू हो जाएगा। करीब 4000 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण में खर्च होने हैं। जिला प्रशासन मुआवजा बांटने के बाद जमीन को अपने कब्जे में ले लेगा। इससे पहले भी किसानों को कोर्ट के आदेश पर अतिरिक्त मुआवजा दिया जा चुका है। इतना ही नही इस बार प्राधिकरण ने मुआवजा दरों में बढोतरी भी की है।