shikohabad news : अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों मजदूर नौजवानो बेरोज़गार , क्षेत्र की समस्यो को लेकर तहसील शिकोहाबाद में नायव तहसीलदार अवनीश कुमार को यूनियन के प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव के नेतृत्व में ने ज्ञापन पत्र सौंपा गया । वहीं संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में किसानो ने तय किया गया कि संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काफी लंबे समय से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन एवं प्रशासन के स्तर पर किसान मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया ।
shikohabad news
ज्ञापन में यूनियन ने मांग की है कि आवारा पशुओं से किसान वर्वाद हो गया है , जिससे आवारा पशुओं का तत्काल समाधान कराया जाय व बन्दर शहरी क्षेत्रों में और ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों, बुर्जुग सभी पर जान लेवा हमला करते है और काट लेते, जिसका निदान हो । वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा इसका फायदा मुख्यतः कम्पनियां और अधिकारी उठाते है। इस पर रोक लगाकर फसल बीमा की राशि किसानों के खाता में पहुँचाने की समुचित व्यवस्था की जाय। वहीं निजी नलकूपों पर लगाये जा रहे विधुत मीटरो को तत्काल हटाया जाए । पालिका शिकोहाबाद ने पूर्व में लगी लाइट अधिकांश ख़राब पड़ी है उन्हें तत्काल ठीक कराया जाय। ज्ञापन देने वालों में विशेष यादव, कुलदीप यादव फौजी जिला प्रमुख महासचिव, चन्द्रकांत यादव समाजसेवी, रुपेन्द्र सिकरवार, धर्मेन्द्र, डा जुल्फकार अली, सुरज यादव, आशु, राहुल कुमार, टिंकू दिवाकर, अंशु बघेल, शुभम यादव, डा संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
shikohabad news