Ghaziabad news भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने वीरवार को गाजीपुर बॉर्डर स्थित किसान क्रांति गेट पर महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जयंती किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाई ।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने हवन में भाग लिया और किसानों को संबोधित करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला।
भाकियू के राष्टÑीय प्रवक्ता ने कहा कि किसान की फसल अच्छी है लेकिन दिल्ली की कलम बेईमान है। हमें आज भी अपनी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलता, एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग अभी भी अधूरी है। जब तक ये मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी पंचायती परंपराएं जिंदा रखें और संगठन को मजबूत करें। कार्यक्रम में भाकियू के 40 वर्ष पूर्ण होने पर 2026 में ’40 साला’ समारोह मनाने का ऐलान भी किया गया।
राकेश टिकैत ने 13 महीने चले किसान आंदोलन और 750 किसानों की शहादत को याद करते हुए कहा कि आंदोलन का उद्देश्य अभी अधूरा है। हमें संघर्ष जारी रखना होगा।
भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, नोएडा जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, गाजियाबाद अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने भी केंद्र सरकार से किसानों की लंबित मांगों, विशेषकर एमएसपी की गारंटी और कृषि सुधार को लेकर गंभीर कदम उठाने की मांग की।
इस मौके पर मेरठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनुराग चौधरी,हापुड़ जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा,जयकुमार मलिक ,यशवीर सिंह,महेंद्र सिंह, छोटे चौधरी,अभिषेक चौधरी ,सचिन तेवतिया आदि आसपास के भाकियू पदाधिकारी किसान मौजूद रहे।
Ghaziabad news

