Greater Noida। किसानों के मसीहा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती पर किसान गोष्टी का आयोजन हिंद स्वराज स्कूल गांव दुरई में किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता चौधरी धर्मवीर सिंह व संचालन फखरुद्दीन कोटिया ने किया। आनंद नागर ने कहा कि चौधरी साहब ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में गांव गरीब किसान मजदूर एवं अल्पसंख्यकों के लिए सदैव भलाई के कार्य किया। किसानों को जमीन पर अधिकार दिलाने के लिए जमीन जिम्मेदारी प्रथा को खत्म किया और गरीब किसानों को जमीन देने के अधिकार दिया। जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के मसीहा ही नहीं थे वह एक विचार है जो आने वाली पीढ़ियां उनके बनाए हुए रास्ते पर चलकर इस देश को सशक्त और समृद्ध करेंगे। इस मौके पर मनवीर भाटी, गजेंद्र सिंह फौजी, वीरेंद्र पूनिया, फखरुद्दीन कोटिया महेश बरेला, निशांत भाटी, अमित गुर्जर, जसवीर भाटी, चौधरी रामानंद, चौधरी वेगराज, चौधरी वीरपाल, अमन प्रधान, सतीश शर्मा, वेद प्रकाश, भूले वाल्मीकि, जलालुद्दीन मेवाती, शाहिद, गंगाराम, विनीत भाटी आदि उपस्थित रहे।