Farmers Protest: दिल्ली की सीमा पर पहुंच रहे हजारों किसान, कहां-कहां भीषण जाम

Farmers Protest:

Farmers Protest:  आज किसानों के दिल्ली चलो मार्च की वजह से सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. देर रात तक केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बैठक चली. सरकार ने आंदोलन पर अड़े अन्नदाताओं को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन 5 घंटे से ज्यादा चली बैठक भी बेनतीजा रही. उसके बाद किसान नेताओं ने आर-पार की जंग का ऐलान करते हुए कह दिया कि, दिल्ली कूच होकर रहेगा. गाजीपुर, सिंघु, संभू, टिकरी समेत सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि, किसानों की आड़ में उपद्रवियों ने अगर कानून व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

Farmers Protest:

पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठन आज  सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे। साल 2021 के प्रदर्शन की तरह ही इस बार भी किसान अपनी मांगों के लिए विरोध पर उतरे हैं। वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी और कई मांगों को स्वीकार कराने के लिए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राज्यों की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आज आपके लिए इम्तिहान का दिन है. पंजाब. हरियाणा और यूपी से किसान दिल्ली आने वाले हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य अन्य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन की ये नई किश्त है. किसानों को मनाने के लिए कल करीब पांच घ्ंटे लंबी वार्ता चली. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा इस बैठक में शामिल थे. लेकिन किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी चाहते थे. इसी पर बात बिगड़ गई.

उसके बाद किसान नेताओं ने आर-पार की जंग का ऐलान करते हुए कह दिया कि, दिल्ली कूच होकर रहेगा… गाजीपुर, सिंघु, संभू, टिकरी समेत सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि, किसानों की आड़ में उपद्रवियों ने अगर कानून व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

धारा 144 लागू
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रहेगा. किसानों के दिल्ली चलो विरोध के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षा तैनात की गई है। पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।

दिल्ली-NCR में भीषण जाम
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सीमा पर ट्रैफिक कुछ प्रभावित है, लेकिन नोएडा के अंदर स्थिति सामान्य है।
पुलिस ने शहादरा बॉर्डर पर भी बैरिकेड लगाए हैं। यहां ट्रैफिक अन्य दिनों के मुकाबले कुछ स्लो है।
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा जाम लगा है। सुबह ऑफिस जा रहे लोगों को दिक्कत हो रही है।

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर का हाल
दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है। मेरठ, गाजियाबाद, हापड़ु आदि से सुबह दिल्ली में अपने कामकाज पर जाते लोग सीमा पर फंस चुके हैं। हजारों गाड़ियां बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं। किसानों के बॉर्डर तक पहुंचने से पहले इसे पूरी तरह सील किया जा सकता है।
सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की वजह से भीषण जाम लग चुका है। गाड़ियां बेहद धीमी रफ्तार से दिल्ली की तरफ बढ़ रही हैं। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर सबसे अधिक इंतजाम किए हैं।
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था है। यहां गाड़ियों की गति बेहद धीमी है। सुबह से ही जाम लग गया है।

Farmers Protest:

यहां से शेयर करें