Farmers Protest: एनएच-9, गाजीपुर फ्लाईओवर पर पर जाम से राहत, लेकिन इस ओर से गए तो रास्ता ही सील
Farmers Protest: किसानों को दिल्ली कूच से राकने के लिए पुलिस ने हर इंतजाम करे है। दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है। बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेड्स को वेल्डिंग कर जोड़ दिया। फिलहाल, गाजीपुर बॉर्डर पर एनएच-9 के फ्लाईओवर से ही आने-जाने की व्यवस्था है। जिससे कि लोगों को जाम से झुझना न पड़े। फ्लाईओवर के नीचे की सड़कों को पूरी तरह सील किया हुआ है। यहां से पैदल जाने वालों को भी इजाजत नहीं है। आज यानी बुधवार को पुलिस ने फ्लाईओवर के नीचे सड़क के साथ गड्ढे भी खोद दिए। आंशका जताई जा रही थी कि किसान यहां बैरिकेट तोड़ कर दिल्ली में प्रवेश कर सकते है।
दरअसल, इनपुट मिल रहे थे कि मुख्य सड़कें बंद होने पर ट्रैक्टर चालक जंगल वाले रास्तों से भी दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे में सड़क किनारे जंगल की ओर जेसीबी की मदद से गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं। पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल को भी जंगल में तैनात किया गया है। दूसरी ओर दिल्ली की सीमा से सटी खोड़ा कालोनी में रहने वाले लोगों को गाजीपुर पहुंचने में खासी दिक्कत हो रही है। बड़ी संख्या में खोड़ा कालोनी व राजीव नगर से मजदूर काम के लिए गाजीपुर फूल, फल व मीट मंडी में आते हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती से उन्हें कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है। पुलिस बॉर्डर से पैदल भी लोगों को निकलने नहीं दे रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि कोई किसान दिल्ली में दाखिल न हो पाएं।