Greater Noida Authority पर किसानों का 110वें दिन भी जारी रहा धरना

हमारे जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे किसानों की समस्या पर ध्यान: रुपेश वर्मा
Greater Noida। अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) पर किसानों का धरना जारी है। किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, 12 सितंबर को होने वाली घेराबंदी को लेकर तैयारी तेज हो गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों के धरने के 110 दिन पूरे हो गए। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि प्रशासन ने शुरू में धरने को दबाने की कोशिश की थी। अब प्रशासन इंतजार करवा कर किसानों को थकाने की रणनीति पर काम कर रहा है। प्रशासन ने समझौता किया, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया। प्राधिकरण ने हमेशा किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। इसलिए किसानों ने 12 सितंबर से प्राधिकरण को पूरी तरह ठप करने का ऐलान किया है। तब तक प्राधिकरण को ठप किया जाएगा जब तक किसानों के मुद्दों पर कोई निर्णायक फैसला नहीं हो जाता।

यह भी पढ़े: UPSC Exame: 46 फीसदी अभ्यर्थियों ने सीडीएस, 30 फीसड ने एडीए की परीक्षा छोड़ी

विधायक और सांसद में इतना भी साहस नहीं है कि वे किसानो की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने पेश कर हल करवा सकें।  जनप्रतिनिधियों का काम होता है जनता की समस्याओं का हल निकालना, परंतु एक बार भी लोकसभा के सांसद महेश शर्मा और दादरी के विधायक तेजपाल नागर धरना स्थल पर जाकर किसानों से उनकी समस्याओं के बाबत ने तो कोई जानकारी ली है न इस संबंध में कोई बातचीत करी या  किसी मंच पर रखी है। इससे पता चलता है कि जनप्रतिनिधि किसानो की  कोई परवाह नहीं करते उनके लिए अपने हित उनका अपना कैरियर उनका अपना कारोबार सर्वोपरि है।

कृष्णा चौधरी ने बताया कि महिलाएं पूरी ताकत के साथ पूरे क्षेत्र में प्रचार में जुटी हुई है हजारों महिलाएं 12 तारीख में आएंगी और प्राधिकरण को ठप करने का काम करेंगी प्राधिकरण के पास अभी भी अवसर है कि वह किसानो की वाजिब समस्याओं को तुरंत हल करे, किसान सभा के सचिव संदीप भाटी ने कहा कि 10% आबादी प्लाट भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट नौजवानों का रोजगार और नए कानून को लागू करना इन मांगों को हल किए बिना धरना समाप्त नहीं होने वाला। धरने में निशांत रावल, गवरी मुखिया, शिशांत भाटी, केशव रावल, संजय नागर, भीम सिंह, नितिन चौहान, हरेंद्र खारी, मोनू, देवेंद्र यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें