पिछले 57 दिनों से नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं को लेकर आज यानी रविवार को गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि किसने की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश की जा रही है। मुख्य रूप से किसानों की तीन मांगे हैं। जिन पर सहमति नहीं बनी है लेकिन दो बिंदुओं पर सहमति प्राधिकरण अधिकारियों के साथ लगभग बन चुकी है और एक बिंदु पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी वह खुद बातचीत कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में भी किसानों की समस्याओं का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
आज डॉ महेश शर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इस दौरान उन्होंने अंतरिम बजट की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में लगातार विकास हुआ है और हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिले को अलग-अलग नेशनल हाईवे से जोड़ा गया है। इसके अलावा जेवर में बना रहे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खूबियां उन्होंने बतायी। डॉ महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट से ढाई गुना और मुंबई एयरपोर्ट से साढे तीन गुना बड़ा है यहां केवल पैसेंजर फ्लाइट ही नहीं बल्कि कार्गो का हब बनेगा। एयरपोर्ट बनने से जेवर में किसान बेहद खुश है जमीन के रेट 3 से 4 गुना बढ़ गए हैं। गौतम बुध नगर में टिकट को लेकर हो रही लाबिंग के मामले में डॉ महेश शर्मा ने कहा कि कुछ महत्वकांक्षी लोग हैं जो तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। मैं भी यहां 41 साल से राजनीति कर रहा हूं इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा। किसानों की समस्याओं के समाधान जल्द से जल्द होगा।