Noida News: प्राधिकरण ऑफिस पर 16 जनवरी को फिर से ताला जड़ने की तैयारी में किसान

Noida News। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि  भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में तीन पंचायती की। पहली पंचायत  गांव नंगली वाजिदपुर ओर दूसरी पंचायत गढी चौखंडी व तीसरी पंचायत  सुलतानपुर में की और किसानों से संवाद किया।  16 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण ओर जनप्रतिनिधियों से अपना हक लेने के लिए किसानों से हरौला सैक्टर-5 नोएडा बारात घर सुबह 11 बजे पहुंचने की अपील की गई।

 

यह भी पढ़े : Noida News: नाले में गिरकर सिलाई कारीगर की मौत

गांव नंगली वाजिदपुर में पंचायत के अध्यक्षता बाबा कर्म सिंह और पंचायत का संचालन अशोक चौहान ने किया। गाँव गढी चौखंडी मै पंचायत की अध्यक्षता गिरवर सिंह यादव ने की और पंचायत का संचालन रिंकू यादव ने किया। गांव सुल्तानपुर में पंचायत की अध्यक्षता स्वराज त्यागी ने की और पंचायत का संचालन विमल त्यागी ने किया।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को   संबोधित करते हुए कहा की इस बार 16 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बड़ा और निर्णायक आंदोलन होगा।  नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के किसानों की समस्याओं का समाधान करने का कोई भी प्रयास जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया।  उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों ने किसानों को छलने का कार्य किया है।

यह भी पढ़े : Political News: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की तैयारियां, अखिलेश यादव ने बनाया ये प्लान,अमल कर रहे कार्यकर्ता

 

इस बार 81 गांवो के किसान जनप्रतिनिधि और नोएडा प्राधिकरण के छलावे व झूठे वहकावे में नहीं आएंगे और अपना हक लेकर ही घर वापस लौटेंगे। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान, चरण सिंह प्रधान,मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, बाबा कर्म सिंह चौहान, देवेंद्र चौहान , विजयपाल चौहान, राजवीर चौहान, प्रमोद चौहान,खचेडू शर्मा, राजू शर्मा,बैगराज चौहान, मूलचन्द चौहान,श्याम सिंह ,मुकेश यादव, मोहम्मद यूसुफ, रतन पाल ,राजपाल चौहान, भोले , संता, नरेश चौहान ,कुलदीप , सुशील यादव, प्रवीण, प्रदीप ,विक्रम यादव ,उमेश कुमार ,प्रिंस यादव, कपिल गौतम ,जगदीश शर्मा ,स्वराज त्यागी, धर्मेंद्र शर्मा, सत्य प्रकाश त्यागी ,शिवनारायण शर्मा लोहिया,  विक्रम यादव , विमल त्यागी, सोनू लोहिया ,प्रिंस भाटी, गजेंद्र बसोया,जगबीर भाटी,योगी राहुल पवार,  आदि  किसान मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें