किसान, खिलाड़ी व विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Ghaziabad news  : मुरादनगर ब्लॉक के गांव काकड़ा में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने गांव शहजादपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड किया संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रारंभिक चलचित्र का एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया गया। इसके बाद केंद्र सरकार की योजनाओं के पात्र लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। ग्राम प्रधान ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से हर एक विभाग की उपलब्धियां दिखाई दे रहीं है।

Ghaziabad news

कृषि के क्षेत्र में ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत की गई। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जागरूकता रखने वाले और सहयोगी किसानों शिव कुमार, कालूराम, ब्रजेश्वर, प्रमोद, देवानंद, सुधीर, सचिन को सम्मानित किया गया। किसान प्रमोद व शिव कुमार ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को खेती करने में सहायता मिलती है। ड्रोन से नैनो यूरिया के स्प्रे का प्रदर्शन किसान कालूराम पुत्र मंगू सिंह के सरसों के खेत में किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसएचजी महिला सदस्यों एवं स्कूल की छात्राओं व स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
जिलाधिकारी ने उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, खिलाड़ियों आदि का अभिनंदन करते हुए पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत की भूमि रिकॉर्ड शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस,जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर(टीबी स्क्रीनिंग, जनजातीय क्षेत्रों में स्किल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग) के शिविर लगाकर जांच की गई।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अलावा राजस्व विभाग,ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग,महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा, अग्रणी जिला प्रबंधक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, जिला आपूर्ति एवं विपणन विभाग, नेहरू युवा केंद्र, पुलिस-प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजन की समस्याओं का सुनने के बाद सुझाव दिए गए। इस दौरान किसान, छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें