किसानों ने CEO Ritu Maheshwari के खिलाफ खोला मोर्चा
CEO Ritu Maheshwari: सूरजपुर स्थित पुलिस दफ्तर पर पहुंचे किसानों ने प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के खिलाफ हल्ला बोल दिया। कमिश्नर दफ्तर के अंदर किसानों ने रितु माहेश्वरी मुर्दाबाद और नोएडा प्राधिकरण मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। किसानों ने कहा कि अधिकारियों की नीति के खिलाफ यह हंगामा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:Noida News:आशिक मिजाज थाना प्रभारी की गई कुर्सी, कई SHO बदले
CEO Ritu Maheshwari: उनकी बातों को नहीं माना गया तो रितु माहेश्वरी के खिलाफ और भी ज्यादा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इतना ही नहीं किसानों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। मालूम हो कि नोएडा के ज्यादातर किसानों के खिलाफ सीईओ रितु माहेश्वरी ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि किसान अपने मुकदमे हटवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं पिछले कुछ दिनों से सीईओ से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सीईओ है कि उनको वक्त ही नहीं दे पा रही।
CEO Ritu Maheshwari: किसानों को और उनके हितों को अनदेखा किया जा रहा है। जिसकी वजह से किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि आज भी कमिश्नर ऑफिस के बाहर रितु महेश्वरी मुर्दाबाद के नारे लगाने को मजबूर हो गए। किसानों ने आरोप लगाया कि हमारी जमीन पर नोएडा प्राधिकरण विकसित हुआ है। हमारी जमीन की वजह से ही आज नोएडा की पहचान है। लेकिन प्राधिकरण के सीईओ उनके खिलाफ नीतियां बना रही हैं। उनका मानसिक तौर पर उत्पीड़न कर रही हैं।