अगाहपुर-भंगेल एलिवेटेड रोड न खोलने पर किसानों का बड़ा ऐलान, प्राधिकरण ने नही खोला तो…

नोएडा । अगाहपुर-भंगेल एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन लोग इस इंतजार में है कि ये कब खुलेगा। कई बार खोलने की खबर आयी मगर नही खुला। अब भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि 18 नवंबर तक इस सड़क का औपचारिक उद्घाटन नहीं किया गया, तो संगठन के कार्यकर्ता स्वयं सड़क को खोल देंगे।

राष्ट्रीय महासचिव चैधरी बी.सी. प्रधान का बयान
इस संबंध में भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चैधरी बी.सी. प्रधान ने बताया कि डीएससी रोड क्षेत्र की प्रमुख व्यस्त सड़कों में से एक है, जहां से रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं। बरौला और भंगेल में लगने वाले भीषण जाम से राहत दिलाने के लिए वर्ष 2020 में एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू किया गया था, जिसका निर्धारित समय दिसंबर 2022 था। परियोजना की शुरूआती लागत 450 करोड़ रुपए थी जो देरी के कारण बढ़कर 610 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।
प्रधान ने कहा कि यह एलिवेटेड रोड बीते छह महीनों से पूरी तरह तैयार है, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री का समय न मिल पाने के कारण सड़क को शुरू नहीं किया जा रहा है, जबकि जनता जाम और खराब सड़क के कारण भारी परेशानी झेल रही है। नीचे की सड़क पर गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि आमजन व व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह है कि या तो आॅनलाइन उद्घाटन करवा दें या किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से सड़क को चालू कर दिया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो भाकियू लोकशक्ति 18 नवंबर, मंगलवार को जनहित में सड़क खोलने के लिए बाध्य होगी।
बैठक में ये नेता रहे मौजूद
बैठक में परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, युवा अध्यक्ष राजकुमार मोनू, हरेंद्र बैसोया, हरि अवाना, जोगेंद्र चपराना, अरुण गौतम, गोविंद अंबावता, मनोज शर्मा, बन्टी सोलंकी, विजयपाल भाटी, जीतपाल तंवर, शंभु, फिरोज आलम, विकास, दीपक, नितिन गुर्जर, विवेक बरहेला और अरविंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: 350 करोड़ के बोगस बिल से सरकार को करोड़ों का चूना, DCP सेंट्रल नोएडा का दावा ऐसे करते थे GST फ्रॉड

यहां से शेयर करें