किसानों को आईडी के दिखाने पर करें टोल फ्री, इस संगठन ने उठाई मांग

Greater noida Dankur News: ।  करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष कुलबीर भाटी के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे स्थित जेवर टोल पर महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन टोल मैनेजर अनुज चौधरी को सौंपा। संगठन ने किसानों को आईडी के आधार पर टोल फ्री करने और सर्विस रोड के पुनर्निर्माण की मांग उठाई।
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि एक्सप्रेसवे निर्माण के समय किसानों को टोल फ्री करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक छूट नहीं दी गई। उन्होंने किसानों को 64% मुआवजा, 10% आबादी भूखंड, जीरो प्वाइंट से मुरसदपुर तक सर्विस रोड के पुनर्निर्माण और टोल फ्री की मांग दोहराई।

उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो संगठन धरना-प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर प्रेमराज भाटी, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, गौरव भाटी, जितेंद्र भाटी, नरेश भाटी, सुशील अधाना, देवेंद्र प्रधान, मोहित, राजुकुमार, मलखान सिंह, कमल नागर, महेश नागर और आकाश नागर मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: कुत्तों का आतंकः सुप्रीम कोर्ट में स्ट्रीट डॉग्स पर सुनवाई पूरी, जानिए कोर्ट ने क्या दिया फैसला

यहां से शेयर करें