प्राधिकरण के गेट पर किसानों का हवन, बोर्ड बैठक शुरू बायर्स की समस्या का होगा समाधान, पुलिस ने की दफ्तर की किलेबंदी
1 min read

प्राधिकरण के गेट पर किसानों का हवन, बोर्ड बैठक शुरू बायर्स की समस्या का होगा समाधान, पुलिस ने की दफ्तर की किलेबंदी

किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्राधिकरण अधिकारी बार-बार उन्हें आश्वासन देते हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर अब अड़ चुके हैं। आज सुबह किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में प्राधिकरण के गेट पर हवन पूजन किया गया। सुखवीर खलीफा ने बताया कि यह हवन पूजन अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए है। वही नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक भी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़े : Noida News: बेकाबू कार डिवाइडर से टक्कराई फिर शौचालय में घुसी, तीन दोस्तों में से एक की मौत

 

बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पर लगने की उम्मीद है लेकिन किसने की समस्याओं से लेकर उसको सुलझने तक का मामला प्राधिकरण में बोर्ड बैठक में पास कर शासन को पहले ही प्रेषित कर दिया। आज संभव से बिल्डरों को दिए जाने वाले जीरो पीरियड के प्रस्ताव पर सहमति के बाद मुहर लगने जा रही है। इससे फ्लैट खरीददारों को उनके मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसका मतलब यह हुआ जो अब तक रजिस्ट्री बिल्डर नहीं कर रहे थे, अब बिल्डर प्राधिकरण का बकाया चुकाने के बाद फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री करा सकेंगे। दर्जनों ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें लोग रह रहे हैं लेकिन कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्राधिकरण की ओर से इसलिए जारी नहीं किया गया कि बिल्डरों पर बकाया है। लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता वाली समिति ने बिल्डरों को जीरो पीरियड देने के प्रस्ताव पर हरी झंडी दी थी। जिसके बाद यूपी सरकार ने भी उसे पर सहमति दे दी।

यहां से शेयर करें