फिर से प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में किसान, अब ये होगी रणनीति

Noida News। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने रविवार को जिला कार्यालय सलारपुर नोएडा में  पंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसानों के अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिला संयोजक चौधरी रमेश डेढ़ा ने की और संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया।  मुख्य वक्ता रूप में भाकियू राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, एनसीआर उपाध्यक्ष रविंद्र भगत जी, जिला अध्यक्ष दादरी मनोज मावी, महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना, युवा पश्चिमी उपाध्यक्ष पवन चोरौली, आदि भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

भाकियू किसानों की मांगों को लेकर 8 जुलाई को करेगी घेराव:अशोक भाटी 
भाकियू जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि पंचायत में  नोएडा प्राधिकरण के जरिए लगातार किसानों की रिहायशी आबादियों  को तोड़े जाने, विद्युत विभाग के जरिए किसानों का शोषण किए जाने और जगह जगह ट्रैफिक पुलिस के जरिए  अवैध उगाही एवं अवैध चालान काटे जाने, जैसे अनेक मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई। आयोजित पंचायत में सर्वसम्मति से सोमवार 8 जुलाई 2024 को विभिन्न आठ  मांगों  को लेकर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने का निर्णय लिया गया।  और मुख्य आठ मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर,पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

यह भी पढ़ें: शौर्य दिवस: कैप्टन विजयंत थापर का 25वां शहादत दिवस मनाया

पंचायत में ये रहे मौजूद 
धीरेश नंबरदार, दीपक भाटी, रोहित भाटी, संदीप अवाना, विपिन तवर,  सिंहराज गुर्जर, हरेंद्र प्रधान, राजू नागर, कंवर सिंह चपराना, संजय फौजी, राजकुमार, नवनीत खटाना, हरेंद्र नागर, जयप्रकाश मावी, अनिल अवाना, रामवीर हवलदार, रोहित चपराना, दीपक चपराना किन्नी प्रधान राहुल नागर, रवि लोहिया, राम रतन नंबरदार, राजपाल, ब्रह्मसिंह, धीरज यादव, सुंदर यादव, कपिल यादव, नवल प्रधान, लीले राम, वीरू चौरौली, नरेश शर्मा, तरुण बेसोया, शैलेश बेसोया, राकेश चौहान, ललित शर्मा, भूषण शर्मा, भिखारी लाल गुर्जर, राकेश अवाना, रोहित यादव, किशोर अवाना, राहुल कुमार आदि पदाधिकारी और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें