नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसान विस्थापन की जगह को लेकर आपस में भिड़े, कई घायल

UP Crime:

Noida International Airport: जेवर में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का काम काफी हद तक हो चुका है। अब दूसरे फेज बनाने के लिए कवायद की जा रही है। इसी बीच विस्थापन की जगह को लेकर दो किसान पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव का है जहां मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया। आरोप है कि झगड़े के बाद गोली चलने से पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जेवर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। झगड़े के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। झगड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक दूसरे से रंजिश रखते है दोनों पक्ष
जनकारी के अनुसार रन्हेरा गांव एयरपोर्ट के दूसरे चरण में विस्थापित होना है। विस्थापन को लेकर गांव में दो पक्ष बन गया। एक पक्ष जो मांडलपुर में विस्थापन की मांग कर रहा था, वह दूसरा पक्ष जो फलैदा में विस्थापन चाहता था, वह फलैदा पक्ष के नाम से बने हुए हैं। दोनों पक्ष एक दूसरे से आपस में रंजिश रखते हैं।

मारपीट के बाद छतों से पथराव

किसी बात को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद गांव में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मारपीट छतों से पथराव और गोली भी चल गई। गोली धर्मवीर सिंह के दायें पैर में दो जगह लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव कर रहे बृजपाल और गिरीश भी घायल हो गए। दूसरे पक्ष से भी मनोज सिंह व विपिन और कालू घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में संपत्ति खरीदना होगा महंगा, जानिए नई दरें कब से हो रही है लागू

यहां से शेयर करें