Faridabad: ट्रेडिंग के नाम पर 58.56 लाख रुपए की ठगी, पुलिस गिरफ्त में आया चालबाज

Faridabad: पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता साइबर क्राइम को लेकर बेहद गंभीर है। शहर में साइबर अपराधियों पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराने का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 16 के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि 18 मई को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि वह शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करता है तथा लोगों को शेयर ट्रेडिंग कराता है। निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। जिसने शिकायतकर्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा। जिस ग्रुप में 29 मई को एक ऐप का लिंक भेजा और लिंक के माध्यम से एक अकाउंट खोलने के लिए कहा । शिकायतकर्ता ने पहली बार ₹10000 जमा किया जिसके बाद ट्रेडिंग होने लगी। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने लालच में आकर पैसे निवेश किए। इसके बाद ठगो ने प्च्व् खरीदने पर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। जिस पर शिकायतकर्ता ने आईपीओ के लिए अप्लाई किया और शिकायतकर्ता के चार आईपीओ निकले। जब शिकायतकर्ता ने आईपीओ के पैसे निकालने चाहे तो टैक्स के नाम पर 31 लाख रुपए जमा करने को कहा। शिकायतकर्ता निवेश के लिए 58.56 लाख रुपए जमा कर चुका था, जिस पर उसके साथ धोखाधड़ी हुई, शिकायतकर्ता की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

साइबर थाना सेंट्रल पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को शिवपुरी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल पाल निवासी गांव बाडोरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश और नरोत्तम गुर्जर निवासी गांव दुमदुमा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश का नाम शामिल है।

 

यह भी पढ़े : Breaking News: बार बार गिर रहा शेयर बाजार, कहीं आपको न कर दे कंगाल, मीडिया में नहीं देखेंगे ब्रेकिंग खबर, जानिए पूरा हाल

यहां से शेयर करें