shikohabad news : ब्लूमिंग बड्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय में हवन पूजन किया गया। प्रधानाचार्य सुमन पचौरी ने बच्चों को तिलक लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राज किशोर पचौरी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सच्ची लगन से अपना कर्तव्य करना चाहिए। सफलता निश्चित ही मिलेगी। सभी विद्यार्थियों को उपहार देकर विदा किया गया और उनकी बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए मंगल कामना की गई । इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे ।