गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में मना एनटीटी प्रथम वर्ष का विदाई समारोह

modinagar news  गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजीकॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एनटीटी प्रथम वर्ष का विदाई समारोह मनाया गया।
मुख्य अतिथि प्राचार्या पूनम शर्मा, रिशिका पांडेय, नूतन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंीा किया। कार्यक्रम में मुस्कान, आयुषी, मानशी, चंचल, अवंतिका, प्राची और खुशबू ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतिया दीं, वहीं लीना ने अपने मधुर गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेलों और मनोरंजक गतिविधियों ने भी कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा भर दी।
छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भावनात्मक भाषण, कविताएं और प्रस्तुतियाँ दीं। प्राचार्या पूनम शर्मा ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला और एनटीटी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस माके पर प्रमुख एवं मुख्य प्रस्तोता गरिमा पंवार, आयुषी, राधिका, मानशी और सलोनी मौजूद रही।

modinagar news

यहां से शेयर करें