नोएडा। श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 46 के रामलीला मैदान में आयोजित आठवें दिन की रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश कैप्टन विकास गुप्ता द्वारा किया गया।
भगवान रामचंद्र जी की महिमा का जितना गुणगान किया जाए उतना ही कम हैः डॉ महेश शर्मा
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने रामलीला देखने आए। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान रामचंद्र ने सभी दुखों को सहते हुए जो साहस और संस्कृति का परिचय दिया वह एक सराहनीय कदम हैं। इसलिए भगवान राम की महिमा का जितना गुणगान किया जाए शायद वह कम ही है। भगवान राम महापुरुष थे और उनका चरित्र अनुकरणीय है। वह एक चरित्र मान महापुरुष थे।
इस अवसर पर कैप्टन विकास गुप्ता राज्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में रामलीला का आयोजन कराना और रामलीला देखना भी अपने आप में एक अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखने के बराबर है। दोनों मुख्य अतिथियों ने रामलीला आयोजन समिति का रामलीला कराए जाने के लिए आभार प्रकट किया। वही मुख्य रूप से हरीश बंसल मुख्य अभियंता नोएडा प्राधिकरण, संजीव कुमार बेदी सहायक महाप्रबंधक नोएडा प्राधिकरण भी मौजूद थे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील चैधरी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, डॉक्टर आश्रय गुप्ता महानगर अध्यक्ष नोएडा समाजवादी पार्टी विपिन मल्हन अध्यक्ष (एनईए) मौजूद रहे। रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। वही स्वागत अध्यक्ष के रूप में अनिल खेड़ा राष्ट्रीय संयोजक हिंदू युवा वहिनी, विक्रम सिंह राठौड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी, एवं अध्यक्षता टीसी गोड और राजीव अग्रवाल द्वारा की गई। इसके अलावा सम्मानित अतिथि विकास यादव, ओपी गुप्ता, इंदु शेखर त्रिपाठी, गगन कोहली, विपिन मल्हन, महेश बाबू गुप्ता, वी के सेठ , राकेश कोहली, सुधीर श्रीवास्तव, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, संदीप विरमानी, ओम प्रकाश, शरद चंद जैन, प्रताप मेहता मौजूद रहे। रामलीला वाचक पंडित कृष्णा स्वामी ने सुग्रीव जी का राज्याभिषेक, प्रभु राम का सुग्रीव के साथ सीता की खोज के लिए मंत्रणा करना और हनुमान जी को लंका भेजने के अलावा अशोक वाटिका में सीता माता का हनुमान जी से मिलन अक्षय कुमार का वध होना, रावण के दरबार में हनुमान जी का प्रवेश और लंका दहन की लीला का मंचन किया गया।
इस अवसर पर आयोजक समिति के चेयरमैन मनोज अग्रवाल सीएमडी प्रिया गोल्ड, वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन , वाइस चेयरमैन पूनम सिंह, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल , महासचिव गिर्राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघल, पंडित कृष्णा स्वामी, संजय गोयल, आलोक गुप्ता , गौरव कुमार यादव, रामवीर यादव , अशोक गोयल, विकास बंसल , संदीप अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल,सीए मनोज अग्रवाल,अनुज गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अभिषेक जैन, प्रदीप गुप्ता, पीयूष द्विवेदी, शरद कुमार सिंह, सी ए राजीव जैन, राहुल गुप्ता , तेजेंद्र मलिक, सौरभ अग्रवाल, रोहिणी नगर, डॉक्टर मनोज अग्रवाल का रामलीला में विशेष सहयोग चल रहा है ।
Sector 21 :श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, नोएडा पिछले 39 वर्षो से रामलीला का मंचन करते आ रहे है उसी परिप्रेक्ष्य में प्रसिद्ध एवं सुन्दर कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन पेश किया गया। जिसमें के लीला का दृश्य इस प्रकार है:
1. आज सर्वप्रथम हनुमान जी की वापसी होगी और श्री राम जी को चूड़ामणि दिखाकर उनको विश्वास दिला दिया जाएगा कि वह सीता की खोज कर आए हैं।
2. रामा दल लंका की ओर प्रस्थान करता है और समुद्र तट पर पहुंच जाता है।
3. अगले दृश्य में रावण दरबार लगता है जिसमें रावण को यह सूचना मिल जाती है कि उनका शत्रु समुद्र तट किनारे पहुंच चुका है वह अपने सैनिकों और सेनापतियों से राय लेता है तभी विभीषण बीच में बोल पड़ता है और रावण द्वारा विभीषण को लंका से निष्कासित किया जाता है।
4. अगले दृश्य में रामा दल समुद्र किनारे हैं तभी श्री राम को विभीषण के आने की सूचना मिलती है श्री राम उनका स्वागत करते हैं और उनका राजतिलक करते हैं।
5. रामा दल समुद्र पार करने की योजना बना रहा होता है तभी विभीषण जी राय देते हैं कि पहले हमें रामेश्वरम पूजा करनी चाहिए रामेश्वरम पूजा होती है सेना को बैठे तीन दिन बीत जाते है तभी राम को आक्रोश आता है और वो अपना धनुष पर बाण चढ़ा देते है तभी समुंद्र देव प्रकट होकर समस्या का समाधान बताते है।
6. नल नील और सेना द्वारा समुद्र सेतु का निर्माण किया जाता है रामा दल लंका पहुंच जाता है और यह सूचना रावण को मिल जाती है।
7. अगले दृश्य में रामादल द्वारा अंगद को रावण दरबार भेजा जाता है की वो जाकर एक बार संधि का प्रस्ताव रख आए।
8. रावण दरबार में अंगद पहुंचता है और रावण अंगद संवाद होकर युद्ध का ऐलान होता है।
9. रामा दल मे युद्ध की सूचना अंगद के द्वारा दे दी जाती है युद्ध प्रारंभ होता है।
10. रावण दरबार से इंद्रजीत युद्ध के लिए निकलता है और रामा दल से लक्ष्मण निकलता है दोनो में भयंकर युद्ध होता है लक्ष्मण को बाण लग जाता है रामा दल में निराशा छा जाती है।
11. विभीषण द्वारा समाधान के रूप में सुषेण वैध को बुलवाया जाता है और हनुमान जी को संजीवनी बूटी लाने को पठाया जाता है।
12. हनुमान जी बूटी ढूंढते है तभी कालनेवी उनको भटकाने का प्रयास करते है हनुमान उनको मार कर आगे बढ़ते है और बूटी लेकर आते है।
13. बूटी लाते हुए भरत को हनुमान जी दिखते है और भरत द्वारा बाण से उनको मूर्छित कर दिया जाता है उसके बाद दोनो ने वार्तालाप होता है और फिर हनुमान जी निकल पड़ते है।
14. रामादाल निराश बैठा है हनुमान का इंतजार कर रहे हैं तभी हनुमान जी आते है और बूटी द्वारा लक्ष्मण की मूर्छा को तोड़ दिया जाता है रामदल में खुशी की लहर हो जाती है ।
आज के कार्यक्रम में टी एन गोविल, टी एन चैरसिया, सुषील भारद्वाज, संजय बाली महासचिव, अल्पेष गर्ग, पीयूश द्विवेदी स्वागत अध्यक्ष, मनीश मिश्रा, सौरभ, यतेन्द्र षर्मा, मुकेष गोयल, विपिन मल्हन, राकेष कत्याल, कुलदीप गुप्ता, मनोज षर्मा, रामरतन षर्मा, सुंदर सिंह राणा, आनंद मोहन, मनीश कटियार, दीपक गौतम, पवन सिंह, प्रमोद रंगा, प्रताप मेहता, पंकज जिंदल, रमेष कुमार, डा. अरविन्द गर्ग, मुकेष ष्र्मा, वीरेष तिवारी, डी.के. मित्तल, पी एस बंसल, जतिन गोविल, शिखर गुप्ता, हरिकिशोर, अनूप कटियार, संदीप पाठक, अर्पित गोयल, भारत भूषण षर्मा, राहुल गौतम, रविकांत पुरी, बी.के. षर्मा, तुषार गोयल, परवेष बंसल, सतेन्द्र षर्मा, विशाल कश्यप, विनय मेहता आदि काफी संख्या में प्रभु श्रीराम के भक्तगण उपस्थित रहे।
वही सेक्टर 62 में चल रही रामलीला में भी नोएडा के कई नामी लोग पहुंचे।