Noida News: एक कहावत है की चाहे बदमाश कितने भी शातिर हो लेकिन कानून के हाथ से नहीं बच सकते। बदमाश कितना भी झूठ बोले पुलिस से बचकर नहीं निकल सकते। ऐसा ही देखने को मिला है नोएडा में। नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत एक कंपनी में काम करने वाले दो लोग 17 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। इसी बीच उनकी नीयत में खोट आ गया, उन्होंने सोचा झुटी लूट की सूचना दे दी जाए, ताकि 17 लाख रुपये का गबन कर लें। लेकिन पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए कुछ ही घंटों में इस झूठी वारदात का खुलासा कर दिया। दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 17 लाख रुपये बरामद कर लिए गए।
यह भी पढ़े : Breaking News: दिल्ली की नई सीएम आतिशी होंगी, औपचारिक ऐलान का इंतजार