मेलों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है: विधायक

modinagar news एहसास महिला समिति ने सोमवार को परिणीता परियोजना के तहत दो दिवसीय हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया। विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने महोत्सव का शुभारंभ किया। मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने घरों पर निर्मित हस्तनिर्मित उत्पादों, परिधानों, सजावटी वस्तुओं और खाद्य सामग्री की जबरदस्त बिक्री की। मेले में मेहंदी स्टॉल, पारंपरिक झूले, ढोल नगाड़े, नृत्य प्रतियोगिता, महिला तीज क्विज कार्यक्रम और खान-पान के आकर्षक स्टॉल सभी आयु वर्ग के आकर्षण का केंद्र रहे।
विधायक ने कहा कि इस प्रकार के मेलों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है, साथ ही समाज में सहयोग और सद्भाव भी बढ़ता है।
एहसास महिला समिति की संयोजिका अनुप्रीत कौर ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार, रचनात्मकता और सामाजिक भागीदारी के लिए मंच प्रदान करना है।
परिणीता प्रोजेक्ट की इंचार्ज सृष्टि गौङ ने कहा कि यह आयोजन केवल एक मेला नहीं बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास, हुनर और सामाजिक सशक्तिकरण की प्रतीक है।
इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष मोदीनगर विनोद वैशाली, थाना निरीक्षक मोदीनगर नरेश शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं निष्काम संस्था के मुख्य संरक्षक चानन लाल ढींगरा, मोदी समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी एन पी बंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता स्वदेश जैन, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉक्टर रीता बख्शी, डायरेक्टर छाया पब्लिक स्कूल अरूण त्यागी, डायरेक्टर डाल्फिन स्कूल नीरज गर्ग, डायरेक्टर किङजी स्कूल अनमोल बंसल, प्रधानाचार्य महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज अंशू सिंह, प्रधानाचार्य पीबीएस इंटर कॉलेज संगीता शर्मा, रीता बख्शी, तारिका माटा, पूजा शर्मा, प्रतिभा गांधी, आंचल खुराना, डॉक्टर रूपा त्यागी, निर्मल सिंह, सिमरन भसीन, अर्चना आहुजा, रितु अग्रवाल,स्वाति भोला, सुरभि खुराना का विशेष योगदान रहा।

modinagar news

यहां से शेयर करें