Firozabad news : डॉ. प्रेमप्रकाश यादव महाविद्यालय, अरांव में स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम विवेक राजपूत, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल यादव जिला पंचायत सदस्य व डॉ. वरुण यादव रहे । इस अवसर पर एसडीएम व अतिथियों ने महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया । इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि सरकार छात्रों को तकनीकी से जोड़ने का प्रयास कर रही है । स्मार्टफोन छात्रों को तकनीकी विकास के साथ ही शिक्षा में काम आने वाली वस्तुओं को आसानी से नेट के माध्यम से संग्रह कर सकता है। हमें फोन का सदपयोग करना है। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। ऐसे में यह छात्रों पर निर्भर है वह स्मार्टफोन का प्रयोग जीवन को सफल बनाने के लिए करते हैं । इस अवसर पर कॉलेज के सचिव डॉ. धर्मेंद्र यादव ( जिला पंचायत सदस्य पति ) ने सभी अतिथियों आभार जताया। स्मार्ट फोन पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई ।