Extortion Money: कबाड़ियों से वसूलते थे रंगदारी, नहीं तो हाइजैक कर लेते थे ट्रक, कासना पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Crime in UP:

Extortion Money Cases Busted:  जिले में अवैध वसूली करने वालों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। रसूखदार लोगों के संरक्षण में चल रहे रंगदारी वसूली गैंग को एक के बाद ध्वस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कासना पुलिस ने कबाड़ियों से रंगदारी वसूलने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके आका अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कासना क्षेत्र में जो कबाड़ी गत्ते का व्यापार करते है। उनके ट्रकों को धर्म कांटे पर पकड़कर उनसे ₹1 प्रति किलो वसूली की जाती थी। यदि कोई कबाड़ी पैसा देने से मना करता था तो उसे धमकाया जाता था और ट्रक हाइजैक तक कर लिया जाता था। पुलिस को इस गैंग के पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में टीम बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम सौरभ, ऋषभ और सलमान बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इनके आंका दादुपुर निवासी दीपक, कपिल और लाडपुरा निवासी प्रिंस है। जो कबाड़ियों को डरा धमकाकर उनसे पैसा वसूलते हैं। इस गिरोह के सभी अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। मालूम हो कि ग्रेटर नोएडा में कबाड़ियों से रुपये वसूलने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चूके हैं। यहाँ बड़ी बड़ी कंपनियों से स्क्रैप के ठेके लेने के लिए भी डराने धमकाने का काम चल रहा था।

यह भी पढ़ें: अंम्बेडकर जयंतीः दलित प्रेरणा स्थल पर रही धूम, नेताओं का जमावड़ा

यहां से शेयर करें