पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी को भले ही विदेश में पकड़ लिया हो लेकिन दूसरे आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर भी रंगदारी मांगी जा रही है। अर्थला के अधिवक्ता गौरव पाल से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। अधिवक्ता को व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से रंगदारी का मेसेज आया था। इसमें अधिवक्ता को बिना रंगदारी दिए कोर्ट नहीं जाने की धमकी दी। मेसेज भेजने के करीब 10 मिनट बाद आरोपी ने उसे डिलीट कर दिया। अधिवक्ता ने फोन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है।
अधिवक्ता गौरव पाल का गाजियाबाद कोर्ट में चैंबर है। पिता 14 वर्षों से शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं। शाम करीब 6:45 बजे उनके पास धमकी भरा मेसेज आया। व्हाट्सएप नंबर की प्रोफाइल पर सिद्दू मूसेवाला की हथकड़ी लगी हुई फोटो लगी हुई है। उनका कहना है कि धमकी मिलने के बाद वह काफी डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सचिन मलिक का कहना है कि फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेंगी।