कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति से मांगी रंगदारी

Ghaziabad news कुख्यात बदमाश गोल्डी बराड़ के नाम पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति व रालोद नेता को व्हाट्सएप पर कॉल कर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।
कॉल करने वाले ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया है। पांच करोड़ रुपए ना देने पर गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कस्बा पतला निवासी रीता चौधरी नगर पंचायत अध्यक्ष है। उनके पति देवेन्द्र चौधरी उद्यमी होने के अलावा रालोद नेता भी हैं।
देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि धनतेरस पर मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर पर व्हाटसएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। उसने कहा कि दीवाली मना ले और फिर गोल्डी आएगा पांच करोड़ रुपए तैयार रखना।
देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि चार दिन के अंदर दो बार कॉल और मैसेज कर रंगदारी मांगी गई।
करोड़ रुपए की मांग रंगदारी मांगने के बाद देवेन्द्र चौधरी अपनी पत्नी रीता चौधरी व भाई रालोद के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र चौधरी के साथ निवाड़ी थाने पहुंचे और इसकी जानकारी थानाप्रभारी जयपाल सिंह को दी। थानाप्रभारी ने मामले को कोई तव्वजो नहीं दी। इसके बाद वह डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी के पास पहुंचे और पूरी बात से अवगत कराया।
एसीपी ने थाना प्रभारी को लगाई लताड़
इतने गंभीर मामले में निवाड़ी प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह की लापरवाही सामने आई। थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी एसीपी मोदीनगर को नहीं दी। मीडिया ने एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना से जानकारी की तो उन्हें घटना का पता लगा। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने निवाड़ी थाना प्रभारी जयपाल सिंह को कड़ी लताड़ लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी।
क्या कहते हैं एसीपी
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया, तहरीर के आधार पर आधार पर गोल्डी बरार लारेंस विश्नोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले की प्रदार्फाश कर दिया जाएगा।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें