meerut news जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बासूली सुरंग के पास माइन विस्फोट में मेरठ के पस्तरा गांव निवासी अग्निवीर ललित कुमार शहीद हो गए। सेना की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। इस हादसे में सेना के दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं।
सेना की जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कृष्णा घाटी के सामान्य क्षेत्र में गश्त के दौरान हुआ, जब अचानक जमीन में छिपे विस्फोटक पर जवानों का पैर पड़ गया। धमाके के कारण ललित कुमार मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि अन्य दो घायल साथियों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,हम 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वे गश्त के दौरान माइन विस्फोट में शहीद हो गए और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। पुंछ से सूचना मिलने के बाद मेरठ के जानी ब्लॉक के पस्तरा गांव में मातम पसरा है। ललित के शहीद होने की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सेना की ओर से अधिकारियों ने पहुंचकर जानकारी दी। अग्निवीर ललित कुमार ने 2023 में सेना में भर्ती होकर देश की सेवा शुरू की थी। वह तब से लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात थे और हर मोर्चे पर देश की रक्षा में लगे रहे।

meerut news

