साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कार्यशाला में एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स, ये गलती की तो होगा अकाउंट खाली

Noida Me Cyber Fraud Awareness Program: आजकल साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सरकार और निजी संस्थान लगातार प्रयास कर रहे हैं। मगर साइबर फ्रॉड रुक पाना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अब टेलीकॉम रेगुलेटरी की ओर से कंज्यूमर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत भारतीय मानव कल्याण समिति और पब्लिक पुलिस फोरम ने सेक्टर 63 में कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के आयोजन में मुख्य रूप से राकेश कुमार सिंह ने भूमिका निभाई। इसके अलावा एससी शर्मा और मनीष शर्मा भी इस कार्यक्रम के आयोजन में शामिल रहे। मुख्य अतिथि के रूप में बागपत से सांसद राजकुमार सांगवान ओर रिटायर्ड आईएएस अफसर देवदत्त शर्मा ने शिरकत की। इस दौरान यहाँ पहुंचे लोगों को बताया गया कि किस तरह से साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है।
साइबर इंस्पेक्टर ने दिये टिप्स
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इंस्पेक्टर बलजीत सिंह यहाँ पहुंचे। उन्होंने बताया कि किस तरह से साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि आप यूर्पीआइ का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दो खाते खोलने होंगे। एक खाते में कम पैसा रखिए जिससे आप यूर्पीआइ कर रहे हैं, लेकिन अब टेक्नोलॉजी के जानकार हैं तो आप सावधानी बरतते हुए अपने अनुसार ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज कल ज्यादातर बैंक खाते आधार से लिंक है। फ्रॉड करने वाले लोग आधार से निकाले जाने वाले रुपए को आपके फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार कर उससे निकाल लेते हैं। ऐसे में फ्राड से बचने के लिए एम आधार ऐप के जरिए आप खुद ही अपनी बायोमेट्रिक बंद कर सकते हैं। जब आपको जरूरत हो तो आप अपना बायोमेट्रिक खोलकर काम कर सकते है। उसके बाद उसे बंद कर दें। जब तक आप उसको चालू नहीं करेंगे तब तक आप आपका डेटा सुरक्षित रहेगा।

सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा

इस मौके पर पहुंचे सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा कि आॅनलाइन पेमेंट करना बहुत आसान हुआ है लेकिन फ्राड होने के चांस भी उतने बढ गए है। 2014 से पहले डिजिटल की बात होती थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कर दिखाया। अब ज्यादातर लोग यूपीआई करते है। कैश का चलन कम हो गया है। उन्होंने कहा कि हमे किसी भी प्रकार के लालच में नही आना चाहिए। वही, देवदत्त शर्मा ने कहा कि जितना ट्रेडिशनल तेरी का अपनाओगे साइबर फ्रॉड से उतना ही बच पाओगे उन्होंने बताया कि किस किस तरह से साइबर फ्रॉड किए जाते हैं देवदत्त शर्मा पब्लिक पुलिस फोरम के महासचिव भी हैं और वे आये दिन अलग अलग शहर में जाकर लोगों को जागरूक करते हैं। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन चौहान भी पहुंचे उन्होंने बताया कि पहले ज्यादातर लेन देन कैश में होता था मगर अब 80ः लेन देन ऑनलाइन होने लगा है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को ऑनलाइन लेनदेन में दिक्कतें आती हैं। जिसके कारण उनके साथ फ्रॉड होने की सम्भावनाएं रहती है, इसलिए उनको भी शिक्षित करना बेहद जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें: दादरी पुलिस ने  किया चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

यहां से शेयर करें