1 min read
आबकारी विभाग ने चलाया अभियान , ढाबे व वाहनों को किया चैक
shikohabad news : आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन कार्य के क्रम में आबकारी आयुक्त उ0प्र0 के आदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन आगरा एवम उप आबकारी आयुक्त आगरा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी फ़िरोज़ाबाद के पर्यवेक्षण में जनपद में आबकारी टीम फ़िरोज़ाबाद द्वारा ढाबों एवं वाहनों की चेकिंग की गई। आबकारी विभाग की टीमों द्वारा आज गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर ढाबों एवं सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की रूटीन चेकिंग की गई । अभियान के चलते हड़कंप मच गया। अवकारी विभाग की टीमों ने चेकिंग के ढाबों में हर स्तर की गहनता से जांच की।
जांच के दौरान टीमों को कहीं कोई कुछ अवैध चीज नहीं मिली। इस संबंध में आबकारी अधिकारी चेतना सिंह ने बताया कि शासन प्रशासन के निर्देशन पर गुरुवार शाम के समय रूटीन चेकिंग की गई है । जिससे कहीं भी कोई अवैध कारोबार या अवैध चीज़ें नहीं मिली। वहीं वाहनों की चैकिंग में भी कहीं कोई चीज नहीं पकडी गई है। अचानक की गई चेकिंग के दौरान में जांच पड़ताल के दौरान कई बातों के बारे में इन लोगों को निर्देशित भी किया गया है । ढाबा संचालकों को भी कड़े निर्देश दिए हैं। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक चेतना सिंह (क्षेत्र 2), भूपेश कुमार सिंह (क्षेत्र 3), प्रधान आबकारी सिपाही सुरजीत कुमार, संतोष कुमार वर्मा, आबकारी सिपाही आरती सिंह, अलका श्रीवास्तव आदि थे।