Exchange reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10.75 अरब डॉलर घटकर 690.43 अरब डॉलर पर
Exchange reserves: मुंबई/नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में 10.746 अरब डॉलर घटकर 690.43 अरब डॉलर रह गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेश मुद्रा भंडार 3.709 अरब डॉलर घटकर 701.176 अरब डॉलर रह गया था।
Exchange reserves:
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 11 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10.746 अरब डॉलर घटकर 690.43 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.542 अरब डॉलर घटकर 602.101 अरब डॉलर रह गईं। आंकड़ों के अनुसार स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 98 मिलियन डॉलर घटकर 65.658 बिलियन डॉलर रह गया।
आंकड़ों के मुताबिक 11 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 86 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.339 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित भंडार 20 मिलियन यूएस डॉलर घटकर 4.333 बिलियन डॉलर रह गई है। सितंबर के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।