डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतगणना के लिए जताया अफसरों व कर्मचारियों का आभार, बोले बोले
ghaziabad news जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में शांति पूर्ण और निष्पक्षता के साथ मतगणना मंगलवार को संपन्न हो गई। उन्होंने 04 जून 2024 को मतगणना दिवस से पूर्व व मतदान दिवस के पश्चात से ही स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, एंजेन्ट रूम का भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग, लखनऊ की गाईडलाइन के अनुसार सहित स्वयं लगातार निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओ बेहतर करवाया। जिसका परिणाम यह रहा कि मतगणना दिवस पर किसी भी कार्मिकों, प्रत्याशियों/एजेंटों, मीडिया बंधुओं सहित सुरक्षाकर्मियों को किसी भी मूलभूत सुविधा की कमी नहीं हुई।
ghaziabad news
जिला निर्वाचन अधिकारीइन्द्र विक्रम सिंह ने प्रेक्षक गणों एस.के.जैन, विधानसभा 55-साहिबाबाद तथा 56-गाजियाबाद (12-गाजियाबाद लोक निर्वाचन क्षेत्र सभा), विरेन्द्र सिंह सेहरावत, विधानसभा 57- मोदीनगर (लोकसभा 11 बागपत लोक) व सुजिथ कारून, विधानसभा क्षेत्र-53-लोनी एवं 54-मुरादनगर (12- गाजियाबाद लोक सभा) की निगरानी, मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक प्रभारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम एल/एल शैलेन्द्र भाटिया, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट अजय अम्बेष्ठ, एसडीएम सदरअरूण दीक्षित, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, एसडीएम संतोष कुमार राय, एसडीएम चन्द्रेश सहित समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदारों का आभार जताया। कहा कि सभी संवैधानिक दायित्व निभाने में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा बाल्यिान, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस प्रशासन व नगर निगम सहित सभी विभागों के कार्यों की सराहना की।
निर्वाचन अधिकारी,प्रभारी, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व टीम ट्रेनिंग स्टाफ को भी बधाई देते हुए कहा कि यह संवैधानिक दायित्व भली-भाँति आपके सहयोग से ही पूर्ण हो पाया।
ghaziabad news