ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सोमवार को विकास भवन में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि एक भी छात्र या पात्र व्यक्ति सरकारी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी विद्यालय छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं के लिए पात्र छात्रों को रजिस्टर करें और प्रचार-प्रसार के माध्यम से कैम्प लगाकर जागरूकता बढ़ाएं।
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में मरीज को भटकना नहीं चाहिए और न ही उसका शोषण हो। सभी सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं, आवश्यक उपकरण और प्रशिक्षित कर्मचारी होने चाहिए।
उन्होंने एम्बुलेंस में विशेषज्ञ और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। कृषि विभाग को फसल बीमा, पीएम किसान निधि और पशुपालन विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करता है तो किसी भी स्थिति में जांच किए बिना उसका आवेदन निरस्त न किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन निरस्तीकरण की जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारी की होगी। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ghaziabad news

