योग से असाध्य बीमारियों का भी इलाज संभव: पाराशर

modinagar news   जिला प्रशासन ने सोमवार को योग की जागरूकता व प्रचार प्रसार के लिए डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में योग योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व योग प्रशिक्षक वीके गुप्ता, आर के सिंह एवं नगरपालिका चेयरमैन मोदीनगर, विनोद वैशाली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। शिविर मं 340 एन सी सी कैडेट्स, छात्रों एवं प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग कर योग की महत्ता को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
योगाचार्य यश पराशर ने कहा कि योग से असाध्य बीमारियों का भी इलाज संभव है।
इस मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार राणा, योग प्रशिक्षक नरेश कुमार शर्मा, जिला संगठन मंत्री बृज किशोर गुप्ता एवं अनिल कुमार गोड क्षेत्र- प्रधान एवं योग शिक्षक गीतक सिंधू चिकित्सा अधिकारी आर एस त्रिपाठी (आयुर्वेद विभाग) ,यशस्वी चौधरी, कन्दर्प, अभिषेक, कार्तिक, रिषभ (हरिओम योग माला), कार्यक्रम को सफल बनाने मे कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ,35 यू पी वाहिनी एन सी सी, मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल रामपाल दहिया, सूबेदार मेजर राजिंदर सिंह , टी पी सिंह, शरद कुमार बाजपेई,एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर, राजीव जांगिड़, रामकुमार ,योगेन्द्र सिंह, गौरव त्यागी,धरमवीर सिंह, नरेश कुमार, राहुल त्यागी, बाल कृष्ण, लाल मोहन सिंह, राजीव सिंह, डी ओ सी स्काउट श्याम सिंह का विशेष सहयोग रहा।

यहां से शेयर करें