पेट्रोल मोटरसाइकिलों को रिप्लेस करेंगी ईवी बाइक

लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम लोगों की जेब पर कैंची चला रहे हैं। इतना ही नहीं पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहन पर्यावरण में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। पर्यावरण को कैसे स्वच्छ बनाया जाए इसको लेकर लगातार सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है। पेरिस समझौते के तहत भारत अपनी प्रतिबद्धता निभा रहा है और अब दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है। नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक ला रही हैं जो कि पेट्रोल की मोटरसाइकिल को रिप्लेस कर रही हैं। इस बार कोमकी फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है जो कि एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलेगा इसमें स्पीड भी अच्छी दी गई है और इसकी कीमत 79000 रूपये एक्स शोरूम रखी गई है।

यहां से शेयर करें