किन्नरों ने 100 रुपए के लिए युवक को मार डाला, दो पकड़े

modinagar news  मोदीनगर में युवक अल्हबक्स की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 किन्नरों को गिरफ्तार किया है। वहीं 13 आरोपी फरार हैं, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
परिवार ने युवक से मना किया था कि यह पेशा ठीक नहीं है, किन्नरों के साथ आना-जाना छोड़ दे। परिवार के समझाने पर भी अल्हबक्स नहीं माना। जिसकी शनिवार देर रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया। अल्हबक्स भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मछरी का रहने वाला था।
गाजियाबाद के मोदीनगर के सीकरी कलां गांव में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान 8 किन्नर वहां बधाई मांगने पहुंच गये। बताया गया है कि शादी समारोह से 4500 रुपये खुशी में मिल गए। इन पैसों का सभी में बंटवारा होना था। इनमें अल्हबक्स को 400 रुपये तय हुए थे। इस बीच किन्नरों का दूसरा गुट भी शादी समारोह में पहुंच गया। दोनों पक्षों में बधाई के पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। दूसरे किन्नरों ने अल्हबक्स से कहा कि तू तो हमारे समाज का नहीं है, तू बीच में मत बोल। जिसके बाद हाथापाई हो गई। दूसरे गुट ने भी पैसा मांगा। जहां अल्हबक्स के साथ किन्नरों ने 100 रुपये देकर कहा कि इन सभी से मना कर दे, कि यह हमारा क्षेत्र है।
अल्हबक्स के पिता आबिद ने बताया कि मेरा बेटा किन्नरों के साथ में ढोलक बजाने का काम किया करता था। अक्सर शादी समारोह में किन्नरों के साथ जाया करता था। जिसे एक दिन के 300 से 1000 हजार रुपए मिल जाते थे। रविवार रात शादी समारोह में दूसरे पक्ष ने महज 100 रुपए के लिए उसकी हत्या कर दी। आबिद ने निशा, मुस्कान, सरताज और अहसान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने 2 को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों की पहचान निशा और मुस्कान के रूप में हुई है।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। अन्य की पुलिस तलाश कर रही है। उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

modinagar news

यहां से शेयर करें