Etawah Liquor: शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाये सड़क पर
1 min read

Etawah Liquor: शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाये सड़क पर

Etawah Liquor: इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में स्थित मनियामऊ गांव में देशी, विदेशी शराब और बीयर ठेके को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं ने करीब पांच घंटे जोरदार प्रदर्शन किया । महिलाओं ने शराब को ठेको को तीन दिन में हटाने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि शराब के वजह से उनके परिवार बिखर रहे है। प्रदर्शन को देखते हुए इकदिल थाना पुलिस के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भरोसा दिलाया कि वह अधिकारियों से बात करके संबंधित ठेकों को हटाने की प्रक्रिया अपनाएंगे, तब बड़ी मुश्किल से प्रदर्शनकारी महिलाएं प्रदर्शन खत्म करने को तैयार हुई।

Etawah Liquor:

मनियाँमऊ गांव मे तीन ठेके देशी, विदेशी तथा बीयर बार है। मदिरा के सेवन के कारण ग्राम में तीन मृत्यु भी हो चुकी है। ठेके के पास शाम के समय भीड़ जमा हो जाती है जिससे रास्ते से जाम लग जाता है। इसी के पास मंदिर, अस्पताल, खेलने के मैदान और स्कूल है जिससे महिलाओं और बच्चों को तकलीफ होती है।

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह का कहना है कि गांव वालो की ओर से देसी शराब विदेशी शराब और बियर के ठेकों को हटाने की मांग की गई है जिसको लेकर के अधिकारियों से बात करके कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है फिलहाल गांव वालों ने अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है, अधिकारियों की ओर से जो निर्णय लिया जाएगा उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ग्रेनो प्राधिकरण की वाणिज्यिक भूखंड योजना लांच, केवल ऐसे लोग ही कर सकेंगे आवेदन

Etawah Liquor:

यहां से शेयर करें