shikohabad news : नवोज्ज्वल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन मेला बाग स्थित श्रीमानस सेवा भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम अग्रवाल, कैलास चन्द्र वर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डाॅ चन्द्रसेन जादोंन, पूर्व विधायक हरिओम यादव, डाॅ रामकैलाश यादव तथा विशिष्ट अतिथि डा संजीव आहूजा, राज पचौरी, रामकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सक्सेना, नीता धनगर, रीना सुमन मिश्रा रहे । इस अवसर अतिथियों व विशिष्टता अतिथियों ने 12 ट्राई साइकिल, 5 व्हील चेयर, 9 केलीपर, 3 कृत्रिम पैर, 3 बैशाखी, एक छडी, दो स्पेशल वॉकर का लोगों को वितरण किया गया ।
संस्था सचिव विष्णु शर्मा व श्रीनारायण दीक्षित ने राममंदिर आंदोलन में जेल जाने वाले रामऔतार शर्मा, सुमन प्रकाश मिश्रा, महेश चंद्र अग्रवाल को मरणोपरांत सम्मानित किया गया । मूक बधिर अग्रिमा अग्रवाल के द्वारा बनाई गई पेंटिंग और तेल चित्र की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर नवीन कुमार मिश्र, राजनारायण शर्मा, शिवकुमार शर्मा, देवदत्त, अनिल शर्मा, अजय यादव, मोहनलाल अग्रवाल, शिवनारायण, उमेश जादोंन, किशन अग्रवाल, अनिकेत, सतेन्द्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नारायण हरी सिंह व उत्तम सिंह ने किया।