Environmental Awareness Noida: आईएमएस-डीआईए मेंपर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यावरण संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ हुआ, जिसमें पर्यावरणविदों, सामाजिक संगठनों, युवाओं एवं नागरिकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। इस अवसर पर युवाओं ने सतत एवं जिम्मेदार जीवनशैली अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, सामाजिक नवप्रवर्तक, ट्री मैन एवं गिफ्ट ए ट्री नेटवर्क के चेयरपर्सन डॉ. दीपक रमेश गौड़ ने की। उन्होंने पर्यावरण संकल्प यात्रा की परिकल्पना, उद्देश्य और दीर्घकालिक दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से जुड़ी सामूहिक चेतना बन चुका है। उन्होंने समुदाय आधारित प्रयासों और दीर्घकालिक पारिस्थितिक जिम्मेदारी को भविष्य की पीढ़ियों के प्रति हमारा नैतिक दायित्व बताया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. गौड़ ने सहस्रधारा ज्ञान फाउंडेशन के प्रतिनिधि दीपक वर्मा को प्रतीकात्मक बैटन सौंपकर पर्यावरण संकल्प यात्रा को नोएडा से देहरादून तक आगे ले जाने की जिम्मेदारी दी। आईएमएस-डीआईए के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करना भी उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण संकल्प यात्रा जैसे प्रयास युवाओं को नेतृत्व, संवेदनशीलता और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करते हैं। वहीं, आईएमएस-डीआईए के डीन प्रो. डॉ. एम.के.वी. नायर ने कहा कि इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक सोच को मजबूती प्रदान की है और जन-आधारित सहभागिता के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के संकल्प को नई दिशा दी है।
देहरादून में संपन्न होगी यात्रा
सहस्रधारा ज्ञान फाउंडेशन के प्रतिनिधि दीपक वर्मा ने पर्यावरण संकल्प यात्रा की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह यात्रा नोएडा से प्रारंभ होकर गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, रुड़की एवं हरिद्वार होते हुए देहरादून में संपन्न होगी। उन्होंने प्रत्येक चरण में जनभागीदारी, पर्यावरण जागरूकता और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया।

