प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिखा उत्साह, कार्यक्रम आयोजित 

shikohabad news :  राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर के एटा रोड चौमुखी मंदिर के निकट स्थित  ब्राइट राइडर्स पब्लिक स्कूल में श्री राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया तथा  राम, सीता, लक्ष्मण के स्वरूपों का पूजन किया गया । इस दौरान लव शर्मा समेत विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे। वहीं अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे नगर में जगह जगह हवन पूजन किया गया। उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान पक्का तालाब स्थित शिव मंदिर पर समिति के अध्यक्ष ठाकुर अरविंद सिह के नेतृत्व में फूल बंगला सजाया गया तथा मंदिर पर भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान राघवेंद्र सिह, अश्वनी कुमार सिंह, प्रवल प्रताप सिंह गोल्डी, अतुल यादव उर्फ वीरेंद्र , कृष्ण कुमार पालीवाल , रामौतार यादव, रिंकू गुप्ता, देवदत्त शर्मा, कप्तान सईद, सीटू, राकेश यादव, अरुण उपाध्याय, अरविंद यादव आदि लोग मौजूद थे।
         वही बड़ा बाजार स्थित भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों कुलदीप गुप्ता जोनू, मनीष अग्रवाल, अंशु गुप्ता  ने भंडारे का आयोजन किया। जिसमें व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।  जैन स्ट्रीट में राजेश शर्मा, विनोद गुप्ता के नेतृत्व में पूजन किया गया । इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया।
यहां से शेयर करें