Enterprise Fair: कृषि उद्यम मेला शुरु, 40 से अधिक उत्पादों की लगी प्रदर्शनी

Enterprise Fair:

Enterprise Fair: चतरा। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को उद्यम मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से उद्घाटन कर जिले के कृषि इतिहास में एक नई शुरुआत दर्ज की गई। दो दिवसीय इस मेले में कृषि से जुड़े विविध क्षेत्रों की योजनाओं, तकनीकों और बाजार को एक साझा मंच पर लाया गया है। इसका उद्देश्य है किसान और क्रेता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर बिचौलियों की भूमिका समाप्त करना है।

Enterprise Fair:

मेले में कृषि विभाग, गव्य विकास, मत्स्य, उद्यान, भूमि संरक्षण, जेएसएलपीएस, कृषि विज्ञान केंद्र सहित विभिन्न विभागों की ओर से 40 से अधिक योजनाओं और उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। 10 से ज्यादा कृषि विशेषज्ञ और 30 से ज्यादा राष्ट्रीय क्रेता कंपनियां मेले में पहुंची।आमजनों की भागीदारी और शिकायत निवारण हेतु जन शिकायत पोर्टल और लोक सेतु पोर्टल का लोकार्पण किया गया। अब आम नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर योजनाओं का लाभ एवं अपनी शिकायतों की स्थिति देख सकते हैं।

कान्हाचट्टी प्रखंड के बकचुंबा गांव के प्रगतिशील किसान उदय दांगी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन किसानों को नई दिशा और बेहतर बाजार से जोड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।

जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने कहा कि यह आयोजन किसानों में नई उम्मीद की किरण लेकर आया है। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे मादक पदार्थों विशेषकर अफीम की खेती से दूर रहते हुए फूल, फल एवं सब्जियों की खेती की ओर अग्रसर हों। जिला प्रशासन के जरिये लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर जिशान कमर निदेशक गव्य विकास, उपायुक्त कीर्तिश्री, उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम समेत अनेक विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Enterprise Fair:

Money laundering : ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

यहां से शेयर करें