जिला विद्यालय निरीक्षक ने हाईस्कूल / इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक, बोले
ghaziabad news जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज विजयनगर में हाईस्कूल / इन्टरमीडिएट की 24 फरवरी 2025 से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा क ो लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापकों को बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण, शुचितापूर्ण सम्पादित कराना है। साथ ही साथ केन्द्र पर विद्युत व्यवस्था, जनरेटर, इनर्वैर्टर, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग चेक करें, कैमरों का फोकस सही दिशा में कराने, विद्यालय में बालक-बालिकाओं के शौचालयों की साफ-सफाई तथा पेय जल, पंखे आदि की व्यवस्था को दुरूस्त प्रश्न पत्रों की प्राप्ति, एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्ट्रांग रूम, एवं स्ट्रॉग रूम में डबल लॉक की तीन अलमारी सहित व्यवस्था करें।