ईडी ने ‘अवैध’ सट्टेबाजी मामले, कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी ख़बर

Enforcement Directorate News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी रैकेट के सिलसिले में की गई। छापेमारी के दौरान ईडी ने लगभग 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा शामिल है, 6 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, 10 किलो चांदी, और चार लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं। इन गाड़ियों की खास बात यह थी कि सभी की नंबर प्लेट पर एक ही वीआईपी नंबर “0003” था। इसके अलावा, 17 बैंक खातों और दो लॉकरों को भी फ्रीज किया गया।

जांच में पता चला कि वीरेंद्र और उनके भाई के.सी. थिप्पेस्वामी, जो दुबई से डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज, और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों के जरिए इस रैकेट को संचालित कर रहे थे, King567 और Raja567 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म चला रहे थे। वीरेंद्र का एक अन्य भाई के.सी. नागराज और उनका बेटा पृथ्वी एन. राज भी इस नेटवर्क का हिस्सा थे।

ईडी की यह कार्रवाई कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में 31 ठिकानों पर की गई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कैसीनो सदस्यता कार्ड (जैसे एमजीएम कैसीनो, बेलाजियो कैसीनो) और ताज, हयात जैसे लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कार्ड भी बरामद हुए। यह कार्रवाई संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के ठीक एक दिन बाद हुई, जिससे इस मामले ने और ध्यान खींचा।

हाल ही में वीरेंद्र अपने साथियों के साथ गंगटोक गए थे, जहां वे एक लैंड कैसीनो को लीज पर लेने की कोशिश कर रहे थे। यहीं से ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया और बेंगलुरु कोर्ट ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड हासिल किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से खाटूश्याम जी, सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा हुई शुरू, डॉ. कुमार विश्वास बने पहले यात्री

यहां से शेयर करें